रोजगार दायिनी माता दरबार टिकरी बम्हनी बंजर बोये ज्वारे…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, रोजगार दायिनी माता के दरबार जिला मंडला के ग्राम बम्हनी बंजर वार्ड क्र. 13 टिकरी में 400 वर्ष पुराना खेरमाई माता का मंदिर है। यह मंदिर टेकरी में स्थित है। मंदिर रोजगार दायिनी माता के नाम से प्रसिध्द है, यहां जो भी व्यक्ति श्रध्दा पूर्वक लगातार आकर देवी खेरमाई माता की पूजा करता है खेरमाई माता उन भक्तों को निश्चित ही रोजगार देती है। यहां आने वाला कोई भी व्यक्ति कभी बेरोजगार नहीं रह सकता। इस मंदिर से जो भी व्यक्ति जुडा है वे सभी शासकीय नौकरी है या फिर अपना खुद का व्यवसाय कर रहा है और परिवार सहित सभी सुखी है।
मंदिर में चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर पिछले अनेक वर्षों से ज्वारे बोये जाते है एवं लगभग दस वर्षों से चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नौ दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है। और इस वर्ष भी समिति के द्वारा डिजिटल रामलीला का आयोजन दिनांक 09.04.2024 से 17.04.2024 तक किया जा रहा है।