रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य है – एसपी
मंडला 25 अप्रैल 2025
संत निरंकारी सत्संग केन्द्र द्वारा बिंझिया स्थित संत निरंकारी भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य है। रक्तदान से हम लोगों का जीवन बचा सकते हैं। संत निरंकारी सत्संग केन्द्र परमार्थ के इस पुनीत कार्य के लिए आगे आकर पहल कर रहा है, यह सराहनीय है। शिविर में रक्तदान कर रहे स्वयंसेवी रक्तदाताओं से पुलिस अधीक्षक ने मुलाकात की एवं उन्हें इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया। रक्तदाताओं को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर संत निरंकारी सत्संग केन्द्र के पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
