नववर्ष की विदाई व स्वागत बेला पर बजाग के बजरंग मंदिर में किया गया भंडारे का आयोजन
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग-मंगलवार को नगर के मुख्यबजार में स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में नए वर्ष के आगमन ओर बीते साल की विदाई बेला पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस मौके पर बजरंग मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजन कर कन्या भोजन के बाद श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद बाटा गया ।
बजाग मुख्यालय में विराजित हनुमान जी के मंदिर में सगुन कंट्रेक्सन भिंड और स्थानीय लोगों के जनसहयोग से नव वर्ष कि शुरुवात के पूर्व ओर नव वर्ष के मंगलमय स्वागत के अवसर पर हनुमान जी की पूजा अर्चना करने के उपरांत कन्या भोजन कराया गया जिसके बाद भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया ।इस पावन अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए लोगों ने भी भंडारे का प्रसाद लिया ।प्रसाद ग्रहण करने दिनभर लोगों का तांता लगा रहा
भंडारे के आयोजन पर सगुन कंट्रेक्सन भिंड से आए हुए रवि यादव,बजाग से वरिष्ठ समाजसेवी उत्तम साहु महेश साहु, विक्की साहु, कान्हा साहु, सत्यनारायण साहु, प्रभात बनवासी सहित स्थानीय भक्तों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया ।उल्लेखनीय है कि नगर के भक्तजन हर धार्मिक गतिविधियों के आयोजन पर एवम अनेक उत्सव अवसर पर शामिल होकर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराने में सहयोग करते हैं जिससे कि समाज में एक अच्छा संदेश प्रसारित हो सके है।