राष्ट्रीय सेवा योजना की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर इकाई द्वारा विशेष शिविर का आयोजन

8

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला ग्राम बरगवां में दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक किया गया। शिविर के प्रथम दिवस मुhख्य अतिथि के रूप में ललित लोधी ने कार्यक्रम का आरंभ करते हुए शिविरार्थियों को शिविर के उद्देश्यों से परिचित कराया एवं व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक शक्ति पटेल ने वर्तमान की प्रमुख समस्या सायबर अपराध पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सायबर सुरक्षा से संबन्धित महत्वपूर्ण टिप्स शेयर किए। जागरूकता एवं ज्ञान को उन्होंने सायबर सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस राष्ट्रीय स्तर पर बीस स्वर्ण पदकों के सम्मानित पूर्णिमा रजक एवं वुशु खिलाड़ी शौर्य मिश्र ने वुशु के महत्वपूर्ण अभ्यासों के बारे में जानकारी दी। शिविर के तृतीय दिवस यातायात सुरक्षा अधिकारी योगेश राजपूत ने यातायात सुरक्षा एवं संबन्धित सावधानियों के विषय में जागरूकता का संदेश देते हुए शिविरार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार कार्यक्रम में महिला सुरक्षा, बालिका शिक्षा पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। समाज की विभिन्न समस्याओं और उनके निदान पर विचार करने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों द्वारा परिसंवाद का आयोजन किया गया जिसमें ललित लोधी, आयुष अग्रवाल, देवेंद्र श्रीवास, प्राचार्य एच. एल. पटेल द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम के छठे दिवस संदीप सीताशरण सिंह जिला पंचायत सदस्य, ललित लोधी, प्रकाश मरावी, नारायण जंघेला द्वारा शिविर में उपस्थित होकर प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में पीयूष अग्रवाल ने उन्नत जैविक खेती के लाभ बताते हुए इसे अपनाने हेतु प्रेरित किया। शिविर के अंतिम दिवस शिक्षक शक्ति पटेल द्वारा स्वयं सेवकों की मनोवैज्ञानिक जिज्ञासाओं का समाधान किया गया। सम्पूर्ण शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय संगठक डॉ. एस. आर. मेहरा, जिला संगठक डॉ. बी. एल. झारिया, प्राचार्य एच. एल. पटेल के मार्गदर्शन में कार्यक्रम अधिकारी राजीव मिश्र द्वारा किया गया । कार्यक्रम के आयोजन में सिद्धवन मातृछाया आश्रम बरगँवा के आश्रम प्रमुख विजय जंघेला, संत केशवदास महाराज, संत परमादास, संत हरिदास, सरपंच गिरानी लाल कोकड़िया, लक्ष्मण पटेल, संतोष कुशमरिया, आयुष बसंत, देवेंद्र श्रीवास, प्रकाश मरावी, नारायण जंघेला, बसंत ठाकुर, प्रशांत दीक्षित, गोपाल धुर्वे, गोपाल जंघेला, लकी जंघेला का योगदान रहा । .

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.