सेवा भारतीय मंडला छात्रावास में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ
मंडला 9 जनवरी 2025
प्रशासक वन स्टॉप सेंटर ने बताया कि सेवा भारती मण्डला छात्रावास में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पुलिस विभाग से उप निरीक्षक शिव नारायण उपाध्याय द्वारा डायल 100 का प्रयोग एवं साईबर सुरक्षा से जुड़े कानूनों पर चर्चा की गई। साथ ही डिजिटल अरेस्टिंग एवं ऑनलाईन के माध्यम से हो रहे अपराधों से सजग रहने के बारे में जानकारी दी गई। अपने अनुभव साझा करते हुए सोशल मीडिया में अनजान लोगों से मित्रता स्वीकार न करने और अपने यूजर आई डी, पासवर्ड एवं ओ.टी.पी. किसी से साझा न करने, अनजान लिंक पर क्लिक न करने की जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सुरक्षा हेल्पलाईन 1930 के बारे में बताया चूंकि बालिकाएं मण्डला जिले एवं नजदीकी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से आवास कर अध्ययन करती हैं। यह जानकारी वे अपने घर परिवार एवं पड़ोसियों से साझा करेंगी और ग्रामीण लोंगों को भी बताई गई जानकारियों से अवगत करायेंगी। तत्पश्चात् प्रशासक वन स्टॉप सेंटर मधुलिका उपाध्याय द्वारा वन स्टॉप सेंटर में दी जाने वाली सहायताओं के बारे में बताया एवं आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन 181 के बारे जानकारी दी गई। उसके बाद बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता सौरभ पटवा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यशाला में वन स्टॉप सेंटर से केसवर्कर आशा नंदा, साक्षी पटवा एवं सेवा भारती छात्रावास से भारती मरावी अधीक्षिका व सहायक अधीक्षिका शीतल शर्मा एवं छात्रायें उपस्थित रहीं।