सभी शासकीय सेवक समग्र आईडी आईएफएमआईएस में लिंकिंग कराएं
मंडला 9 जनवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियांे को 15 दिवस में सभी शासकीय सेवकों के समग्र आईडी की प्रविष्टियाँ आईएफएमआईएस अंतर्गत एम्पलाई सेल्फ सर्विस प्रोफाईल-समग्र आईडी में लिंकिंग कराकर जिला कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा है। उन्होंने बताया कि कोषालय में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही माह जनवरी 2025 का वेतन आहरण हेतु देयक प्रस्तुत किया जा सकेगा।