3100 रूपए समर्थन मूल्य में खरीदा जाए किसानो की धान .आम आदमी पार्टी ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, की मांग
रेवांचल टाईम्स – मण्डला किसानों की धान का समर्थन मूल्य 3100 खरीदने को लेकर बधुवार को आम आदमी पार्टी जिला ईकाई के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिला अध्यक्ष पंकज सोनी ने बताया कि धान की फसल को लेकर चुनाव से पहले मोहन सरकार ने जो घोषणा की थी कि हम 3100 रुपए एमएसपी की दर से धान खरीदेंगे लेकिन चुनाव गया बात गई ऐसा हो गया फिर भी अभी उम्मीद है। धान और गेहूं का समर्थन मूल्य भी जो बीजेपी सरकार ने चुनाव से पहले वादा किया था कि धान में 3100 और गेहूं में 2700 रुपए एमएसपी दिया जाएगा। चुनाव से पहले जो किसानों से वादा किया था वो तो देना पड़ेगा। उस समय तो चुनाव के वक्त की बात थी और उस समय सीधे समर्थन मूल्य पर बिक्री की बात आ गई थी, इसलिए किसानों को भी समय नहीं मिला अपनी बात रखने का अब तो पूरा समय है किसानों के पास में अगर सरकार अपने वादे से मुकरती है तो उनके लिए भी अच्छा नहीं होगा। अभी खरीफ सीजन का समय चल रहा है और मंडला जिले में धान की फसल की खेती प्रमुखता के साथ की जाती है। सबसे ज्यादा बड़े रकबे में खरीफ सीजन में धान की खेती की जाती है। धान की फसल की बात की जाए तो मंडला में मौजूदा साल लेट बारिश हुई जिसकी वजह से देरी से रोपाई का काम हुआ। अब धान की फसल अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रही है, ऐसे में अब किसानों की भी उम्मीद जाग रही है कि सरकार अपना वादा पूरा करेगी और इस बार धान की फसल में एमएसपी बढ़ाएगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता शिशु सिंधु भलावी, नवीन राजपूत, सुनील पटेल, राजेश महोबिया, गौरव सोनी, सतीश यादव राकेश, सुश्री रोशनी, देवेंद्र पुषाम, अर्पित नंदा, रोहित पटेल एवं जिला कार्यालय प्रभारी नितिन झरिया उपस्थित रहे।