खण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र प्रतियोगिता का आयोजन –
रेवांचल टाईम्स – मण्डला जनपद शिक्षा केन्द्र मण्डला के तत्वावधान में शुक्रवार 29 नवम्बर को खण्ड स्तरीय दिव्यांग छात्र क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। एकीकृत शाला बड़़ी खैरी के प्रांगण में आयोजित इस प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, नृत्य, गायन, चित्रकला तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निर्णयाकों के रूप में क्रमशः आरिश खान, सागर पटेल, प्रेमचंद हरदाहा, उदयकांत अवस्थी, दिनेश काण्ड्रा, झम्मीलाल कछवाहा तथा शाहीन कैसर ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।
50 मीटर प्रतियोगिता बालक वर्ग में क्रमशः छात्र दुर्गेश नंदा ने प्रथम, राज नंदा ने द्वितीय, तथा अविनाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में क्रमशः छात्रा धनेश्वरी ने प्रथम, प्रियंका बरकड़े ने द्वितीय, तथा अप्सरा सिंगौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कुर्सी दौड़ में क्रमशः छात्रकमलेश मिश्रा ने प्रथम, प्रशांत सोनवानी ने द्वितीय, तथा दीपांशु रघुवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जलेबी दौड़ में में क्रमशः छात्रकमलेश मिश्रा ने प्रथम, आयुष बैरागी ने द्वितीय, तथा कार्तिक चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
गायन में क्रमशः छात्रा आस्था साहू ने प्रथम तथा रिया ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वही पुरस्कार वितरण तथा छात्रों का उत्साह वर्धन हेतु नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा की गरिमामय उपस्थित रही। कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केन्द्र मण्डला से सागर पटेल, उदयकांत अवस्थी और संतोष झारिया तथा जनशिक्षा केन्द्रों से जनशिक्षक समन्वय कर्ता के रूप में उपस्थित रहे. आभार प्रदर्शन संदीप सोनी तथा प्रशांत वैद्य द्वारा किया गया।