जनकल्याण अभियान के तहत जनपद पंचायत डिंडौरी की ग्राम पंचायतों में हुआ जनशिविरों का आयोजन

37

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी… मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत जनशिविरों का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सोमवार को डिंडौरी जनपद पंचायत के तहत ग्राम पंचायत खम्हरिया माल, कसईसोढा, घुसिया, विक्रमपुर, दर्री मोहगांव एवं जनपद पंचायत करंजिया के तहत ग्राम पंचायत चौरादादर, चकमी, खारीडीह, गोपालपुर, ठाडपथरा एवं पडरीपानी में शिविरों का आयोजन किया गया। जनशिविरों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर प्रशासन गांव की ओर की अवधारणा को सार्थक कर रहे हैं। डिंडौरी क्लस्टर में आज आयोजित जनशिविर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे के मुख्य आथित्य में संपन्न हुए। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे कन्यापूजन कर जनशिविरों का शुभारम्भ किया, उन्होंने ग्राम पंचायत खम्हरिया माल में 15वें वित्त के तहत पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। विधायक धुर्वे ने आयोजित शिविरों में भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यों के साथ विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। इस दौरान विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने अपने सम्बोधन में कहा कि 11 दिसम्बर से प्रारम्भ हुए मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को सार्थक करते हुए, शासन और प्रशासन मिलकर प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगातार जनशिविर के माध्यम से जनसमुदाय की समस्याओं को सुन रहे है। अभियान के तहत सामुदायिक आवश्यकताओं और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुसार संचालित हितग्राहीमूलक योजनाओं को जनशिविरों में ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार कर सम्बंधित विभागों के माध्यम निराकरण कर रहे है। विधायक श्री धुर्वे ने कहा कि ग्राम विकास के लिए आवश्यक सीसी रोड, तालाब गहरीकरण, घाट निर्माण, पुलिया निर्माण आदि कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है, निर्माण कार्यों के द्वारा ग्राम का विकास निरंतर हो रहा है। विधायक श्री धुर्वे ने ग्रामीणों से वृद्ध पेंशन, राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, सम्बल सहित आदि योजनाओं के बारे में मिल रहे हितलाभ की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि अभियान के तहत ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, पेसा मोबीलाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी प्रत्येक घर में जाकर सर्वे कर शासन की योजनाओं से वंचित सभी पात्रों को चिन्हित कर लाभ दिया जा रहा है। अभियान के तहत पेंशन योजना, राशन कार्ड, सम्बल कार्ड, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य हितग्राही मूलक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों के आवेदन स्वीकार कर दूरस्थ ग्रामों तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाएगा। विधायक श्री धुर्वे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं के बारे जानकारी देते हुए,ग्रामीणों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की समीक्षा सतत रूप से की जायगी,जिससे कोई भी पात्र वंचित ना रहे। आयोजित जनशिविरों में जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मिलकर आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर रहे है, जोकि शासन आपके द्वार की संकल्पना को साकार कर रह है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्रशासन गाँव की ओर की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से जिले में जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान जनपद सदस्य कीर्ति गुप्ता, श्री राकेश परस्ते सहित अन्य जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों सहित नगर परिषद क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिले में अभियान के तहत 392 शिविर आयोजित होने है, जोकि प्रतिदिन जनप्रतिनिधि और अधिकारीगणों के द्वारा संपन्न कराए जा रहे है। जनशिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और राज्य व केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:38