मां जगदम्बे की आराधना में भक्त हुए लीन अष्टमी को बजाग के काली मन्दिर में हुआ कन्या भोज एवं भंडारा,
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – शारदेय नवरात्रि पर्व को लेकर नगर एवं आसपास के गांवो में मातारानी के भक्त जनों में धार्मिक उत्साह निरंतर जारी है दुर्गा पंडालों में मैया के दर्शन हेतु लगातार लोगो का बड़ी संख्या में आना जाना बना हुआ है। सुबह से देर रात्रि तक दुर्गा पंडालों में दर्शन करने वालो का तांता लगा हुआ है। नगर के दुर्गा बिराजित सभी स्थलो में सुबह शाम भक्ति से परिपूर्ण जगदम्बे की संगीतमय आरती उतारी जा रही है नगर के राममंदिर में लगातार भागवत कथा का आयोजन जारी है सीमावर्ती राज्य छतीसगढ़ के मुंगेली जिले से पधारे कथावाचक और धर्माचार्य परम श्रद्धेय आचार्य रजनीकांत शर्मा जी के मुखारबिंद से भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है जिसका धर्मलाभ लेने दुर्गा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। नगर की मातृशक्तियां भी आरती की थाल सजाकर रोजाना दुर्गा पंडाल पर पूजा करने हेतु पहुंच रही हैं साथ ही पूरे भक्ति भाव से आदिशक्ति मां जगदम्बे की भक्ति में लीन है अष्टमी को नगर के मरखी तिराहे पर स्थित काली मंदिर में कन्या भोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जहा लोगो ने बड़ी तादात में मातारानी का प्रसाद ग्रहण किया ।गुरुवार को साप्ताहिक बाजार दिवस होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग नगर के दुर्गा पंडालों में मातारानी की झलक पाने पहुंचे और दर्शन पाकर उत्साहित नजर आए।