थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा 54 लीटर अवैध रूप से परिवहन करते देशी विदेश शराब जब्त, जुपिटर गाड़ी जब्त
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला दिनांक 06.03.25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डिठौरी तरफ से एक सफेद रंग की बिना नम्बर की टीवीएस कंपनी की जुपीटर स्कूटी से 01 व्यक्ति अबैधरूप से भारी मात्रा में अग्रेजी, देशी शराब लेकर महाराजपुर की तरफ आ रहा है। सूचना मिलने पर थाना स्टाफ के ग्राम डुंगरिया पिण्डरई मेन रोड़ पहुंच रेड कार्यवाही में देशी प्लेन मदिरा कुल 44 लीटर 100 एम.एल. शराब कीमती 19600/रूपये, अग्रेजी शराब मेकडाबल न. 01 रम कुल 3 लीटर 750 एम.एल. शराब कीमती 3250/ रूपये, बिलेण्डर की 06 बोतल कुल 4 लीटर 500 एमएल. शराब कीमती 6600/- रूपये, ओल्ड मग 09 क्वार्टर कुल 01 लीटर 620 एम.एल. कीमती 1350/- रूपये, कुल शराब 53 लीटर 970 एमएल कुल कीमती 30,800/- रूपये की तथा एक बिना नम्बर की सफेद रंग की टी.व्ही.एस. कंपनी की जुपीटर स्कूटी कीमती 1,00000 रूपये है की जप्त कर थाना महाराजपुर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
विशेष भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता परस्ते थाना प्रभारी महाराजपुर, सउनि रमेश पाल, प्र.आर. 156 अरविंद सिंह, प्रियांश पाठक, डेलेन्द्र उइके एवं अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
