साईबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूकता जरूरी – श्री संजय कुशराम
वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
मंडला 15 फरवरी 2025
फ्यूजन फाइनेंस लिमि. द्वारा सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, लीड बैंक प्रबंधक श्री सुजय कुमार, वित्तीय प्रबंधक श्रीमती लक्ष्मी एवं कंपनी पदाधिकारीगण श्री मयंक भटेले, अजय शर्मा और मोहन साहू उपस्थित रहे। इस दौरान श्री संजय कुशराम ने उपस्थित नागरिकों एवं ग्रामीणजनों को कार्यक्रम के विषय में संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में साईबर फ्रॉड बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में हमें जागरूक रहना होगा। शासन तथा भारतीय रिजर्व बैंक विभिन्न माध्यमों से हमें बार-बार अवगत कराता है कि किसी को ओटीपी, पिन, सीवीवी तथा एटीएम कार्ड की डिटेल शेयर न करें। इसी प्रकार अपने खाते तथा क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में भी किसी को जानकारी न दें। कोई भी शंका होने पर संबंधित बैंक शाखाओं में जाकर अधिकारियों से मिलकर कार्य करना चाहिए।
