वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धजनों का किया सम्मान, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

7

दैनिक रेवांचल टाइम्स मोहगांव मंडला वृद्धजन दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया सरपंच गुड्डी बाई एवं,चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित किया । सरपंच गुड्डी बाई ने कहा कि बुजुर्गों के हित में काम करना सरकार के साथ साथ समाज की भी नैतिक जिम्मेदारी है आयोजन का उद्देश्य वृद्ध जन की बीमारियों के निवारण हेतु ग्राम के बुजुर्गों को राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सीय जांच व सलाह उपलब्ध कराना है । इस दौरान मौजूद स्वास्थ्य कर्मी बी एम ओ, डॉ.कमलेश झीकराम ,बी एम ओ डॉ कड़ोपा, डॉ, प्रशुन झा, डॉ.अमित भलावी, डॉ.शशि कला केराम प्रभा हरदहा, शिल्पा हरदहा ,आशा के द्वारा वृद्ध लोगों के स्वास्थ्य की जांच जैसे बीपी, शुगर गठिया, हृदय, श्वास संबंधी, दंत एवं नेत्र, नाक, कान, गला आदि की जांच कर समुचित सलाह दी गई। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र पर वृद्ध लोगों को सम्मानित करते हुए उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की जानकारी दी गई। खान पान की सलाह दी गई। इस दौरान बताया गया कि हृदयाघात से कैसे बचा जा सकता है। इसके लिए लोगों को नियमित शुगर व ब्लड प्रेशर की जांच कराने, खून में नियमित रूप से कोलेस्ट्रॉल की जांच कराने, नियमित व्यायाम करने, संतुलित आहार लेने, तनाव मुक्त जीवन अपनाने, तंबाकू का सेवन नहीं करने, वजन की नियमित जांच कराने की सलाह दी गई। ताकि हृदयाघात से बचा जा सके।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.