ग्राम पंचायत अंजनी में गांधी जयंती की उपलक्ष्य में गांधी जयंती मनाई गई एवं विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया

33

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जनपद पंचायत मवई अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजनी में आज दिनांक – 02/10/2024 को महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी जयंती का पूजा अर्चना करते हुऐ दीप प्रज्ज्वलन कर तिलक वंदन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई गांधी जयंती के उपलक्ष में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से आज के ग्राम सभा के अध्यक्ष गन्नाराम मार्को को प्रस्तावित किया गया। आज की ग्राम सभा में शासन के द्वारा प्राप्त मुख्य एजेंडा को विस्तार पूर्वक ग्राम सभा में बताया गया, ग्राम सभा के अध्यक्ष एवं सरपंच की उपस्थिति में ग्राम के मतदाता ने अपनी समस्याओं को अवगत कराते हुए कार्य की मांग को लेकर ग्राम सभा में प्रस्तावित किया गया। आज की ग्राम सभा में पूजनीय महात्मा गांधी जी के बारे में एवं उनके जीवन गाथा को विस्तार पूर्वक जानकारी ग्राम सभा में बताया गया एवं स्वच्छता के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कि हमें अपने घर के आस पास स्वच्छता बनाए रखना है, हमें गंदगी नहीं फैलाना है हमारे आसपास के वातावरण को साफ और स्वच्छ रखना है हमारे आसपास एवं हमारा मध्यप्रदेश और हमारे भारत को स्वच्छ बनाए रखना है। एवं आज के ग्राम सभा में नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराया गया एवं पूर्ण रूप से नशा मुक्ति को बंद करना है इसकी विषय में विस्तार से चर्चा की गई
आज की ग्राम सभा में उपस्थित – जनपद पंचायत मवई अधिकारी एस.डी.ओ सब इंजीनियर पूरन धुर्वे, एवं ग्राम पंचायत अंजनी सरपंच – शिवकुमार मरावी, आज की ग्राम सभा के अध्यक्ष – गन्नाराम मार्को, गुलाब सिंह उईके – उपसरपंच, ग्राम के वार्ड सभी पंच हीरा सिंह राठौर – सचिव, मनोज कुमार धुर्वे ग्राम सभा पेसा मोबिलाईजर, पूनम कुशरे – पटवारी, प्रेम लाल यादव – प्राथमिक शिक्षक (BLO), मन्नू लाल बंजारा – वरिष्ठ नागरिक, अमरू लाल धुर्वे – पूर्व उपसरपंच, जगदीश यादव – मेट, अमरलाल धुर्वे -, अमरु लाल बंजारा एवं समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं ग्राम के मतदाता उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.