सीएम राइज विद्यालय निवास मे गांधी जयंती एवं मद्यपान निषेध दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

26

 


रेवांचल टाईम्स – मण्डला आज दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को सीएम राइज विद्यालय निवास में प्रभारी प्राचार्य वेदप्रकाश अवधियों के मार्गदर्शन में गांधी जयंती एवं मद्यपान निषेध दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहम्मद शाहिद खान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड स्त्रोत समन्वय सुनील दुबे जी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ करने की परंपरा की गई, तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा भाषण एवं भजन का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें अनल्प जैन, भूमि राजपूत एवं सुनैना गोस्वामी द्वारा बापू के विषय में विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया एवं वेदिका एवं उसके साथियों द्वारा अत्यंत सुंदर भजन “रघुपति राघव राजा राम” का प्रस्तुतीकरण मनमोहन ढंग से किया गया। विद्यार्थियों की प्रस्तुति के उपरांत बीआरसी द्वारा गांधी जी के आचरण का अनुसरण हेतु विद्यार्थियों को संबोधित किया गया तथा मद्यपान निषेध हेतु समाज में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया एवं उसके पश्चात एस.डी.एम द्वारा महात्मा गांधी जी तथा पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी के विषय में विस्तार से बच्चों को बताया गया तथा राष्ट्रपिता के गुणों जैसे सत्य, अहिंसा, न्याय, अनुशासन आदि को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कहीं तथा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य वेदप्रकाश अवधिया द्वारा समस्त अतिथियों का आभार प्रस्तुत किया गया एवं मद्यपान निषेध कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त विद्यार्थियों एवं अतिथियों को शपथ दिलाई गई एवं आदर्श समाज की स्थापना हेतु समस्त विद्यार्थियों को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्श को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया तथा अंत में समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यालय प्रांगरण में स्वच्छता का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक प्रभारी उपप्राचार्य प्रभात गोलिया, कुमारी भावना पांडे, संत प्रकाश, श्रीमती शिखा पटेल, हनुमत मनौतिया, धरम सिंह मार्को, संतोष हारिल, जितेंद्र गुमास्ता, श्रीमती जूही साहू, हेमंत सिंगरौरे, जितेंद्र सिंगरौरे, श्रीमती संध्या जंघेला, कुमारी रेशमा मसराम, ऋषि चौबे, कुमारी तनीषा वरमैया, कुमारी रिजा खान, नितेश सिंगौर, अंकित मसराम व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.