अखिल भारती बाक्सिंग प्रतियोगिता क हुआ समापन -कल्याण सिंह चंदेल

57

रेवांचल टाईम्स – मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा ,तकनीक शिक्षा एंव आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया शुभारंभ ”
भोपाल -शिक्षा भारती अखिल भारतीय संस्थान नई दिल्ली द्वारा 35वा अखिल भारतीय खेलकूद समारोह के अंतर्गत अखिल भारतीय बाक्सिंग प्रतियोगिता क आयोजन अश्वनी पूर्णिमा से कार्तिक शुक्ल पक्ष 17 अक्टूबर 24 से 20 अक्टूबर 24तक सरस्वती विद्या मंदिर कोटरा ,भोपाल पर आयोजित हुआ जिसका समापन हुआ
(विधा भारती. .विद्यार्थी के शिक्षा के साथ साथ उनके खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन कर देश और समाज कि मुख्य धारा में जोड़कर एक जिम्मेदार व्यक्तित्व क निर्माण करती हे -लक्ष्मी कश्यप)
मध्यप्रदेश ,हरियाण ,उत्तरप्रदेश ,महाराष्ट्र ,आन्द्रप्रदेश ,तेलंगाना ,राजस्थान ,गुजरात ,छत्तीसगढ़ से सरस्वती शिशु मंदिर कि देशव्यापी शिक्षा संस्थान पर अध्यनरत चयनित खिलाडियों क यंहा खेलकूद महोत्सव हो रहा हे इसमें 14 वर्ष से 19 वर्ष के भईया -बहन (छात्र -छात्राएं )शामिल हे जो उनके वजन के मापदंड से वर्ग पर इस समारोह पर शामिल हे इनमें 208 खिलाडियों ने सहभागिता दर्ज कर किया इस आयोजन पर आय प्रतिभागी जो चयनित देश बॉक्सर्स SGFI के लिए होंगे चयनित चयनित
उलेखनीय हे कि अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024 का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वहीं समापन पर नगर निगम भोपाल अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के गरिमामय मुख्य अतिथि पल उपस्थित पर हुआ
अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने देश के अलग-अलग प्रांतों सेआए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में विश्व में भारत का मान बढ़ा रहे हैं। विद्या भारती में विद्यालयों, जिला स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। इससे पता चलता है कि निश्चित तौर पर हमारी अच्छी तैयारी है। इसी परिश्रम और लगन से ऑलिंपिक के लिए भारत से प्रतिभावान खिलाड़ी पहुंचेंगे।
प्रतियोगिता के उद्घाटन कार्यक्रम में अखिल भारतीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक श्री चंद्र किशोर श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ प्रांत, भोपाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे श्री दीपक गौड़ प्रतियोगिता के सहसंयोजक, विद्या भारती मध्य भारत प्रांत की इकाई ग्राम भारती के प्रादेशिक सचिव श्री वीरेंद्र सिंह सेंगर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से निर्णायक, देश भर से आए खिलाड़ी, उनके संरक्षक आचार्य सहित अन्य अधिकारी की उपस्थित रहे साथ हि सस्वती विधा मंदिर कोटरा शालेय परिवार क विशेष योगदान इस आयोजन पर रहा विद्याथियों ने इस आयोजन पर हुई व्यवस्था कि भूरि भूरि प्रशंसा कि
प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी अगली प्रतियोगिता SGFI में भाग लेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.