उदयपुर एसबीआई शाखा में चोरी की वारदात: लॉकर तक नहीं पहुंच पाए चोर….

234

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के उदयपुर, बीजाडांडी बीती रात उदयपुर ग्राम स्थित एसबीआई शाखा में चोरों ने धावा बोल दिया, लेकिन वे बैंक के लॉकर तक पहुंचने में विफल रहे। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है।

रात करीब 2:45 बजे तीन चोर आए और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने दो सटर और एक चैनल गेट तोड़ा और कांच को भी तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने लगभग 20-30 मिनट तक बैंक के अंदर बिताया, लेकिन वे लॉकर तक नहीं पहुंच सके। चोर रैनकोट पहने हुए थे और अपने चेहरे को छुपाए हुए थे।

सुबह लोगों ने देखा कि बैंक का ताला टूटा हुआ है, और उन्होंने कर्मचारियों को सूचित किया। बैंक प्रबंधक ने बीजाडांडी पुलिस को जानकारी दी, जिन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर मण्डला से डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम को बुलाया। बैंक के अंदर जाकर देखा गया कि टेबल और ड्रॉर के कागजात बिखरे हुए थे, लेकिन लॉकर में रखे लगभग 20 लाख रुपये सुरक्षित पाए गए। पुलिस अब डॉग स्क्वाड टीम और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश कर रही है।

इसी रात बीजाडांडी में रोड के किनारे स्थित दो किराना दुकानों के भी ताले टूटे, लेकिन वहां से कोई बड़ी चोरी नहीं हुई। दुकानों से कुछ पैसे और राज श्री गुटका चोरी हुआ है। पुलिस चोरों की खोजबीन कर रही है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:22