विशाल पौधारोपण किया पर्यावरण संरक्षण के लिए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के द्वारा लगाए गए 125 पौधे, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल
दैनिक रेवाचंल टाईम्स मण्ड़ला – वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जागरूक आम जनों के द्वारा विभिन्न जगह पौधारोपण करके इस अभियान में सहभागिता दी जा रही है, इसी तारतम्य में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा मंडला के द्वारा ग्राम धौरानाला में हरे माधव ध्यान वाटिका में शुक्रवार को नीम,काला सिरस, शिशु,जामुन,अमरुद,आंवला, हरा-बहेरा,गुल मोहर आदि के लगभग 125 पौधे लगाए गए एवं इनकी सुरक्षा के लिए आम जन को जागरूक किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत सदगुरू बाबा ईश्वर शाह की गुरु अरदास से की गई एवं सभी जन मानस की खुशहाली के लिए कामना की गई,इसके पश्चात बड़ी संख्या में मौजूद सदस्यों ने पौधारोपण किया, इस अभियान में हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति के अलावा पतंजलि योग समिति,जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण समिति एवं अन्य सामाजिक संगठन की सहभागिता रही और वाटिका के आसपास के क्षेत्र को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से अभियान को सफल बनाया गया , पौधारोपण में बड़ी संख्या में पुरुष महिलाएं एवं बच्चे शामिल रहे, कार्यक्रम के अंत में प्रसादी के रूप में स्वल्पाहार का वितरण किया गया ।