नैनपुर नगर में बड़े धूम धाम से मनाया गया विश्‍व आदिवासी दिवस…

27

 

दैनिक रेवाचंल टाईम्‍स मण्‍ड़ला – नैनपुर नगर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्‍व मूल निवासी आदिवासी दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। सर्वप्रथम आदिवासी समाज के प्रमुख मुखियाओं के द्वारा पूजन किया गया तत्पश्‍चात आदिवासी समाज के वीर महापुरुष के प्रतिमाओं में माला अर्पण कर हल्दी चावल से तिलक वंदन किया गया । आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को विश्‍व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है । यह सम्‍मेलन उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो जनजातीय लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्‍व के मुददो को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होने के तत्पश्‍चात गाते बजाते डी जे साउड के साथ कृषि उपज मंडी प्रांगण नैनपुर से रैली का शुभारंभ किया गया रैली मुख्‍य मार्गो से होते हुए चौराहों से होते हुए शांतिपूर्ण तरीके से रैली का समापन किया गया दिनभर लगातार बरसात होने के बाद भी कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी लोग मौजूद रहे।

 

पुलिस की सक्रियता सड़क का डायवर्सन मार्ग शान्ति मय सफल कार्यक्रम

नैनपुर पुलिस थाना की टीम का इस आयोजन में सक्रियता के साथ कार्य व नगर से लगी हुई आम रास्‍तों का परिवर्तित मार्ग जिसके चलते विश्‍व आदिवासी दिवस का एक सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ पिछले वर्ष हुई चुक के चलते एक नौजवान साथी को जान से हाथ धोना पड़ा था जिसकों ध्‍यान मे रखते पुलिस प्रशासन सक्रिय होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर हर संभव प्रयास किये जिसके चलते यह कार्यक्रम सफल हो सका । नैनपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा एक दिन पूर्व से ही मीडिया के माध्यम से जनता को परिवर्तित मार्ग से अवगत कराते हुए देखा गया थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा एवं उनके समस्त स्टाफ की सतर्कता से कार्यक्रम शांति पूर्ण रूप से सफल हुआ ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.