वन स्टॉप सेंटर मण्डला में चलाया गया जागरूकता अभियान

26

 

मंडला 9 अगस्त 2024

प्रशासक स्टॉप सखी सेंटर ने बताया कि हब फोर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा लिंग संवेदनशीलता सप्ताह के दौरान वन स्टॉप सेंटर मण्डला में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्रशासक मधुलिका उपाध्याय द्वारा छात्राओं को लिंग संवेदनशीलता, भारतीय न्याय संहिता व पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, एस.आर.बी. एवं कन्या भू्रण हत्या जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही 181 महिला हेल्पलाईन, डायल 100 सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा हब के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण भी करवाया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.