कलेक्टर ने किया बस स्टैंड का मुआयना दिये निर्देश
रेवांचल टाईम्स – मंडला, शहर की यातायात व्यवस्था और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने रविवार को बस स्टैंड का निरीक्षण किया। विदित है कि कलेक्टर श्री मिश्रा ने शुक्रवार को यहां का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इसी की प्रगति देखने के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा पुनः बस स्टैंड परिसर पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बस संचालन, समय-सारणी, पार्किंग व्यवस्था एवं परिसर में बनाए गए दुकानों की स्थिति का गहन अवलोकन किया।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी बसें निर्धारित समय पर ही संचालित हों तथा बस स्टैंड पर स्पष्ट और प्रदर्शित समय-सारणी अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बस स्टैंड परिसर में बनाई गई दुकानों के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि उनका नियमानुसार टेंडर किया जाए तथा दुकानों का व्यवस्थित और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही यह भी कहा कि दुकानों के कारण आवागमन में बाधा उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी कहा कि बस स्टैंड से निकलने के बाद कोई भी बस बीच सड़क पर पुनः खड़ी न हो। ऐसा पाए जाने पर संबंधित वाहन पर जुर्माना लगाया जाए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को यात्री प्रतीक्षालय, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड शहर का महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है और यहां यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और समयबद्ध संचालन प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, परिवहन अधिकारी बिमलेश कुमार गुप्ता, नगर पालिका अधिकारी गजानंद नाफड़े और पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।