जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रत्येक मंगलवार को जल-सुनवाई के निर्देश
दैनिक रेवांचल टाईम्स – मण्डला जिले के आमजन मानस को स्वच्छ जल प्राप्त होना अनिवार्य है, जल की गुणवत्ता का समय-समय पर परीक्षण, पानी की टंकी का वर्ष में 2 बार सफाई, पेय जल गुणवत्ता का परीक्षण तथा रेडंम सेम्पलिंग किया जाना आवश्यक है। साथ ही शैक्षणिक व शासकीय सस्थाओं के पेयजल संयत्रों की सेम्पलिंग कार्यालय, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, मण्डला की गुणवत्ता परीक्षण लेब में किया जाना आवश्यक है।
वही जल की छोटी सी छोटी समस्याओं का त्वरित निदान के लिए प्रत्येक मंगलवार को आम जनसुनवाई के साथ जल-सुनवाई प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पटवारी व सचिव के द्वारा किया जावेगा तथा जल से संबंधित शिकायतों का शीघ्र निराकरण किया जावेगा। खण्ड मुख्यालय में भी प्रत्येक मंगलवार को जल सुनवाई की जावेगी।