हम तो अपना जीवन जी ही रहे हैं लेकिन जो संघर्ष कर जी रहें हैं थोड़ा उनके लिए भी हम जिएं – भासविपमंडला

171

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला में मध्यप्रदेश के माननीय महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री मंगू भाई पटेल जी के अवतरण दिवस के शुभ अवसर पर समिति भागीरथ सेवा विकास परिवार ने किए सेवा के कार्यक्रम….
सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया सिकल सेल एनीमिया मरीजों को रक्तदान और रक्तदाताओं का सम्मान कर जन्मदिन मनाया………
बीएसवीपी संयोजक संतोष कुमार मरावी ने बताया समिति अध्यक्ष अजय कुमार के नृतत्व मैं भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला द्वारा लगातार सिकल सेल एनीमिया संबंधित कार्य और सिकल सेल के मरीजों को रक्तदान जैसे कार्य से निरंतर सेवा कार्य होते हैं पूर्व में संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार द्वारा सिकल सेल एनीमिया के जांच शिविर ब्लाक स्तर पर किए गए थे जिसमें पोजिटिव आए मरीजों की संस्था द्वारा एक सूची तैयार किया उसके पश्चात पोजिटिव आए इन्हीं मरीजों को सरकारी अस्पताल मंडला में बुलाकर पुनः इनका सिकल सेल एच पी एल सी की जांच करवाई उसके पश्चात रिपोर्ट में आए पर्सेंट के आधार पर संस्था द्वारा इनकी दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए फार्म भर आवेदन करवाया गया 1 जून को सिकल सेल मुक्त पर संकल्पित मध्यप्रदेश के माननीय महामहिम राज्यपाल आदरणीय श्री मंगू भाई पटेल जी के जन्मदिन पर इन्हें वह दिव्यांग सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया गया इसी अवसर पर माननीय महामहिम राज्यपाल जी के जन्मदिन दिवस के अवसर पर संस्था के सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदान शिविर भाग लेने वाले रक्तदाताओ का भागीरथी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया मंडला जिले में एक मात्र संस्था भागीरथ सेवा विकास परिवार मंडला हे जो निस्वार्थ भाव से सिकल सेल एनीमिया के मरीजों के लिए सदैव सेवा में लगे रहते हैं समय समय पर इन्हें कभी भी ब्लड की आवश्यकता पड़ती है तो संस्था के युवा अपना पूरा प्रयास करने में जुट जाते हैं और डोनर तैयार कर पीड़ित मरीजों की सहायता करते हैं उसी प्रकार समय समय पर सिकल सेल एनीमिया जन जागरण अभियान और सरकारी अस्पताल की सहायता से अलग अलग स्थानों पर निःशुल्क सिकल सेल जांच शिविर आयोजित भी करते हैं और जो पोजिटिव आते हैं ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उनकी सहायता में लग जाते हैं प्रशांत साहू रैयत साहू रश्मि नंदा राधिका कोकड़िया प्रीति धुर्वे शिवानी सोनवानी रुस्तम साहू ऐसे अनेक लोगों का समिति ने सिकल सेल दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया रक्तदान शिविर में आए जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भल्लावी कैसरी मरावी रियाजुल किशोर रजक राजेन्द्र बंजारा लखन महाराजपुर सुखविंदर सिंह सेरी अन्य लोगों ने रक्तदान किया इस अवसर पर सनातन धर्मोत्सव परिवार से रंजीत कछवाहा अखिलेश सोनी सामाज सेवी बूटा सिंह गरेवाल संध्या कांड्रा नारायण प्रसाद नागवंशी संतोष कुमार मरावी शीतल कुमार कछवाहा तारा मरावी अन्य सामाज सेवी लोग रहे उपस्थित

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.