
रेवाँचल टाईम्स – मंडला, बम्हनी बंजर में हरदहा काछी समाज की आवश्यक बैठक 09 नवम्बर 2025 को हरदहा पंचायत भवन, बम्हनी बंजर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण कुमार हरदहा (अध्यक्ष, हरदहा काछी समाज महासभा, मंडला) द्वारा की गई।
बैठक में नवनिर्मित पंचायत भवन के विधिवत हैंडओवर एवं इसके भव्य उद्घाटन समारोह के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। समाजजनों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उद्घाटन कार्यक्रम की तिथि एवं संचालन समिति की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी, जिससे कार्यक्रम अनुशासित और गरिमामय रूप से सम्पन्न हो सके।
बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय भी लिया गया कि केबिनेट मंत्री सुश्री सम्पतिया उइके से सौजन्य भेंट कर विधायक निधि से स्वीकृत राशि में से शेष राशि शीघ्र जारी कराने संबंधी मांग पत्र सौंपा जाएगा, ताकि भवन का शेष कार्य समय पर पूर्ण हो सके।
बैठक में समाज की संगठनात्मक मजबूती, युवा शक्ति की सक्रिय भागीदारी तथा महिला इकाई को और अधिक सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया।
उपस्थित सम्मानित सदस्य
महासभा अध्यक्ष कृष्ण कुमार हरदहा,
संरक्षक गणेश हरदहा, संरक्षक गोपाल प्रसाद हरदहा,
सचिव अशोक हरदहा, कोषाध्यक्ष नरोत्तम हरदहा,
पार्षद जगदीश हरदहा,
बम्हनी इकाई अध्यक्ष महेन्द्र हरदहा (लल्ला),
राजेश हरदहा, सुनील हरदहा लफरा, गोपाल प्रसाद निवारी,
अरविन्द हरदहा, सुरेन्द्र हरदहा, दिलीप हरदहा,
मानसिंह हरदहा, मदन हरदहा, शिवनारायण हरदहा सहित अनेक समाजजन उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन नरोत्तम हरदहा ने किया तथा आभार गोपाल प्रसाद हरदहा द्वारा व्यक्त किया गया।