मध्यप्रदेश में ट्रांसजेंडर बोर्ड गठन की मांग तेज
महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से की अपील
दैनिक रेवांचल टाइम्स भोपाल/ वैष्णव किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी ने प्रदेश के मुखिया मोहन यादव से अपने सामाजिक मांगों को रखते हुए कहा कि आज किन्नर समाज में सकारात्मक परिवर्तन तेजी से दिखाई दे रहे हैं और आने वाले समय में यह बदलाव और भी मजबूत होंगे। किन्नर समाज में तेजी से बदलाव आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि किन्नर समाज ने हमेशा मुख्यधारा समाज के साथ मिलकर काम किया है और हर स्तर पर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
साध्वी संजना सखी ने बताया कि देश के कई राज्यों में ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन हो चुका है, जिससे वहां किन्नर समुदाय की समस्याओं और अधिकारों पर प्रभावी ढंग से काम हो रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार से भी ऐसी ही व्यवस्था जल्द लागू करने की मांग की।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अपील करते हुए कहा— “मध्यप्रदेश में भी ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन किया जाए ताकि हम किन्नर समाज की समस्याओं को एक उचित मंच पर रख सकें और हमारे समुदाय को एक सशक्त फोरम मिल सके।”
साध्वी ने यह भी कहा कि किन्नर समाज के लोग कला, सामाजिक सेवा, प्रशासनिक तैयारी, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, और राज्य सरकार का सहयोग उन्हें और आगे ले जा सकता है।