हर्रई विकासखंड के छात्रावास से बच्ची हुई लापता
रेवाँचल टाईम्स – छिंदवाड़ा जिले के अंतर्गत हर्रई विकासखंड आने वाले छात्रावास आदिवासी पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में अधीक्षिका की लापरवाही चरम सीमा पर है इस छात्रावास से नाबालिक बच्ची लापता हुई है अधीक्षिका द्वारा परिजनों को नहीं बताया गया एवं परिजनों पर दबाव बनाया जा रहा है बा मुश्किल घटना के 10 दिन बाद परिजनों को सूचना दी गई जब उनके द्वारा हर्रई थाने में गुमशुदगी की दर्ज कराई गई छात्रावास से लापता हुई छात्रा दशहरा के बाद आई छात्रा नहीं लौटी अपने घर परिजनों ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर एवं पुलिस की टीम लगातार जांच में लगी हुई है शिक्षा विभाग के आला अधिकारी क्यों मेहरबान है छात्रावास संचालक पर इस छात्रावास अधीक्षिका पर क्या कार्रवाई होती है इस छात्रावास से लापता हुई छात्रा के लापता होने से यह पता चलता है कि शिक्षा विभाग अधिकारी लापरवाही को बढ़ावा देते हैं