बजाग में कृषि विभाग से नहीं मिल पा रहा बीज, भटक रहे किसान
रेवांचल टाइम्स बजाग – नगर में स्थित कृषि विभाग कार्यालय से क्षेत्र के किसानों को रवि फसलों की बुबाई के लिए बीज तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते कृषकों की परेशानी बढ़ गई है मुख्यालय के अंतर्गत दर्जनों गांवों के किसान बीज के लिए कई दिनों से लगातार कृषि कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं कार्यालय के सामने रोजाना बीज लेने आए किसानों का जमावड़ा लगा रहता है और उन्हें बीज आज कल में उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया जा रहा है जिससे कृषक दफ्तर के चक्कर काटने मजबूर है जानकारी के अनुसार अभी तक कुछ चिन्हित किसानों को मसूर का बीज वितरण किया गया है जबकि सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बीज के लिए पंजीयन करा रखा है चना ,बटरी, और अन्य तरह के बीज अभी भी उपलब्ध नहीं है
प्रतिदिन आकर भी कृषकों को बीज नहीं मिल पा रहा है,सोमवार को कृषि केंद्र कार्यालय के सामने महिला पुरुष सहित दर्जनों किसान बीज लेने की आस लगाए बैठे रहे परंतु उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा , बिजोरा, तरच और कई ग्रामों से आए किसान सुखलाल , कुवरमन यशोदा बाई ने बताया कि वे लगातार तीन चांर दिनों से बीज लेने के लिए कृषि कार्यालय आ रहे ।परंतु विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा कहा जाता है कि आगे से बीज नहीं आया है किसानों ने बताया कि बुवाई का समय बीता जा रहां, सिर्फ आश्वाशन के भरोसे किसान बीज लेने भटक रहे है किसानों ने प्रशासन से मांग हैं कि जल्द से जल्द समय पर बीज उपलब्ध करायें।जिससे उनकी खेती हो सके
इनका कहना है
मसूर का बीज आया था लक्ष्य के हिसाब से विकास खंड के डेढ़ सौ किसानो को बांट दिया गया है बीज उपलब्ध हो जाने पर किसान को वितरण किया जाएगा , आठ्या , प्रभारी खण्ड कृषि अधिकारी बजाग