नैनपुर नगर पालिका ने बहु उपयोगी मार्ग निर्माण कार्य के लिए किया भूमि पूजन

13

 

रेवांचल टाइम्स मंडला नैनपुर में बहु उपयोगी मार्ग मुख्य मार्ग को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया तहसील परिसर सिसोदिया नर्सिंग होम पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया। विगत कई अरसे से इस रोड निर्माण के लिए जन्मांग की जा रही थी रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी।जनमांग एवं समस्या को दृष्टिगत रखते हुए आज दिन सोमवार को वार्ड क्रमांक 2 स्थित मार्ग सत्यनारायण खंडेलवाल के घर से एसडीएम कार्यालय तक के डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव पार्षद निकिता शर्मा नितिन ठाकुर करण सिंह इनवाती मोहित कांत झारिया लक्ष्मी परते मुख्य नगर पालिका अधिकारी लक्ष्मण सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कमल नारायण जायसवाल पूर्व पार्षद समाजसेवी अजीत चौधरी सुभाष सेन रमजान खान और गणमान्य नागरिक अंकित मिंटू शर्मा भगवती श्रीधर अशोक नाहटा जितेश राय दिनेश रजक पत्रकार बंधु ओमप्रकाश सोनी नगर पालिका कर्मचारी प्रेम कुमार चौटेल राजकुमार साहू राजकुमार पंजवानी के के शर्मा यदुनाथ ठाकुर नरेश करोशी नरेंद्र झरिया एवं अन्य उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:49