उच्च न्यायालय के अवमानना के प्रकरणों को गंभीरता से लें – कलेक्टर
मंडला 24 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने उच्च न्यायालय के अवमानना संबंधी प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवमानना के प्रकरणों को अत्यंत गंभीरता से लें। अनुविभागीय अधिकारी प्रकरणों की स्वयं समीक्षा करें। माननीय न्यायालय की अवमानना संबंधी प्रत्येक प्रकरण की केस समरी तैयार करें। डब्ल्यूपी और अवमानना के प्रत्येक प्रकरणवार विभाग, योजना, परियोजना की ओर से अब तक क्या-क्या कार्यवाही की गई है इसका विवरण हर प्रकरण के साथ रखें। जिन प्रकरणों में संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है, उनमें कम्प्लायंस प्रस्तुत करें। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, एसडीएम बिछिया श्रीमती सोनाली देव, एसडीएम घुघरी आकिप खान, एसडीएम नैनपुर श्री आशुतोष ठाकुर, एसडीएम निवास शाहिद खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
