उभेगांव में ईनामी पट प्रतियोगिता संपन्न

14

दैनिक रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा। उभेगांव में पट प्रतियोगिता समिति द्वारा 2 दिवसीय पट प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को प्रारंभ हुआ। जिसका गत दिवस मंगलवार को भव्य समापन हुआ। उभेगांव के कात्यायनी चौक, हास्पिटल के सामने पट मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिलेभर से 80 बैल जोड़ी शामिल हुई। जिसमें करीब 36 बैल जोड़ी फाइनल प्रतियोगिता में शामिल हुई। जिसमें अजीम पटेल ग्राम बिहरिया प्रथम -41000 हजार रुपए का नकद प्रथम पुरस्कार वहीं द्वितीय विजेता जोड़ी शुक्ला जी सिवनी -31000, हजार रुपए, प्रतियोगिता में अजीम पटेल बिहरिया की जोड़ी को तृतीय पुरस्कार -21000 हजार रुपए का इनाम दिया गया। इसी तरह समिति ने बबलु पटेल निवारी को चतुर्थ -15000 हजार रुपए, भीम पटेल रिछेडा को पंचम ईनाम -11000 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। दो दिवसीय पट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू, संतोष पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, विजय पांडेय, दिनेशकांत मालवी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में पट प्रतियोगिता समिति और ग्राम पंचायत उभेगांव का विशेष सहयोग‌ रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

17:33