बजाग में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत, एसडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय बैठक संपन्न
14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वच्छता अभियान
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग म. प्र.शासन के संयुक्त पत्र अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार के निर्देशानुसार दिनाक 14 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता की तर्ज पर किया जाना है इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी बजाग की अध्यक्षता में तहसील कार्यालय भवन में जनपद स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे विकासखंड के सभी विभाग प्रमुखों के समक्ष अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । तथा सेवा ही स्वच्छता अभियान के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई अठारह दिवस चलने वाले उक्त अभियान के तहत समस्त विभागो के समन्वय से विकासखंड के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता से प्रेरित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को जनभागीदारी से अभियान को सफल बनाने का दायित्व सौपा गया है।बैठक में अभियान के दौरान गंदे और जटिल प्रायः गंदे रहने वाले कचरा स्थलो की साफ सफाई करने ,करवाने पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गई।आयोजित बैठक में एसडीएम आर पी तिवारी, वि. ख.शिक्षा अधिकारी तीरथ परस्ते, बीआरसी ब्रजभान सिंग गौतम, ब्लॉक समन्वयक नवल सिंह कुलस्ते जनाभियांन परिषद से अंजू दुबे,स्वास्थ्य विभाग से कांतिराव आईसीडीएस से पुष्पलता मरावी, एनआरएलएम से नरेंद्र पांडे व पीएचई सहित अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।