मवेशी तस्करों की गाड़ी पकड़ी, पुलिस ने की कार्रवाई…
रेवांचल टाईम्स – मण्डला, थाना टिकरिया, जिला मंडला में मवेशी तस्करी की एक बड़ी घटना का पर्दाफाश हुआ। अवैध तरीके से मवेशी तस्कर 28 भैंसों को क्रूरता से भरकर जबलपुर की ओर ले जा रहे थे, जब थाना टिकरिया पुलिस को इस बारे में जानकारी प्राप्त हुई। थाना प्रभारी गोपाल घोसले ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस स्टाफ को मवेशी तस्करों की गाड़ी का पीछा करने का निर्देश दिया।
पुलिस की तत्परता के चलते मवेशी तस्करों की गाड़ी को पकड़कर थाना टिकरिया लाया गया। जांच में पता चला कि गाड़ी में 28 भैंसें क्रूरता से भरी हुई थीं।
वही गाड़ी को रोकने पर मवेशी तस्करों के चालक और कर्मचारी शराब के नशे में थे। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई को नकारते हुए गाड़ी से कट मारकर पुलिस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए कालपी के जंगल के पास जाकर गाड़ी को पकड़ लिया और मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की।
मवेशी तस्करों के हौसले को तोड़ने और उनके द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए थाना टिकरिया पुलिस पूरी तरह से सजग है और लगातार इस तरह की कार्रवाई करती रहती है। थाना प्रभारी ने बताया कि मवेशी तस्करों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि इस अपराध पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।
