प्राइवेट स्कूलों की लूट फिर से शुरू…?
रेवांचल टाईम्स – मंडला मध्य प्रदेश के मंडला जिले में प्राइवेट स्कूलों का संचालन मनमानी पूर्वक किया जा रहा है बताया जा रहा है कि काफी किताब व फीस के नाम पर अनाप-शनाप पैसा वसूल किया जाता है सही क्या है इस विषय पर नियमित जांच पड़ताल नहीं की जाती है यही वजह है कि इस जिले में प्राइवेट स्कूल मनमानी पूर्वक संचालित हो रहे हैं और अभिभावकों को लूट रहे हैं बताया तो यह भी जा रहा है कि प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों का शोषण भी हो रहा है बेहद कम राशि देकर प्राइवेट शिक्षकों से काम कराया जा रहा है छात्र-छात्राओं से कई तरह के शुल्क के नाम पर वसूली की जा रही है उनकी कापी किताब की दुकान निर्धारित रहती है ड्रेस की दुकान भी निर्धारित रहती है निर्धारित दुकानों से ही छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को कापी किताब ड्रेस खरीदना पड़ता है प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच नहीं की जा रही है न की जाती है नागरिकों की मांग है कि तत्काल सभी प्राइवेट स्कूलों की जांच पड़ताल विशेष रूप से की जावे और जो कमियां पाई जाती है उसे दूर करते हुए प्राइवेट स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।
