अमृत सरोवर 2.0 के अंतर्गत बने रहे तालाब का किया निरक्षण

5

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडल। शुक्रवार को नैनपुर परिषद के साधारण सम्मेलन की बैठक आयोजित हुई। बैठक उपरान्त परिषद सदस्यों द्वारा अमृत 2.0 योजना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 इटका स्थित निर्माणाधीन तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण एवं समय अवधि में कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए। उक्त निरीक्षण में अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी उपाध्यक्ष संजू लता वैष्णव पार्षद निशा चंद्रोल राजाराम शर्मा करण सिंह इनवाती लक्ष्मी परते प्रदीप चौरसिया उपयंत्री अभिलाष श्रीवास एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.