!!जय परशुराम जय परशुराम!! भगवान परशुराम प्रकटोत्सव पर होंगे विविध आयोजन

11

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, भगवान परशुराम जी के प्रकटोत्सव के पावन अवसर पर मण्डला में माहिष्मती सर्व ब्राह्मण सभा के तत्वावधान में विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सभा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस वर्ष भी यह उत्सव परंपरागत श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा।

29 अप्रैल 2025, मंगलवार को-

विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया है, जो प्रातः 9:00 बजे बजरंग चौराहा, महाराजपुर से प्रारंभ होकर भगवान परशुराम मंदिर, नावघाट सिंहवाहिनी परिसर पहुंचेगी। रैली उपरांत स्वल्पाहार एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

30 अप्रैल 2025, बुधवार को-

बटुकों का व्रतबंध संस्कार संपन्न होगा। यह कार्यक्रम प्रातः 9:00 बजे से परशुराम मंदिर, नावघाट सिंहवाहिनी परिसर में प्रारंभ होगा। व्रतबंध से पूर्व प्रातः 8:00 बजे से स्वल्पाहार तथा दोपहर 1:00 बजे से भोजन की व्यवस्था की गई है। संस्कार के उपरांत बटुकों द्वारा भगवान परशुराम का पूजन, आरती एवं देवदर्शन कर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

माहिष्मती सर्व ब्राह्मण सभा ने समाज के समस्त जनों से अनुरोध किया है कि वे अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इन आयोजनों की शोभा बढ़ाएं एवं धर्मपरायण परंपरा को सशक्त बनाएं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:59