जल गंगा संवर्धन अभियान मे लापरवाही…..?

8

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कई तरह के सरकारी अभियान व कार्यक्रम शासन प्रशासन की लापरवाही की वजह से असफल हो रहे हैं कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से सरकारी कार्यक्रम ,अभियानों व योजनाओं का लाभ इस जिले को नहीं मिल पा रहा है जनकल्याण पर्व, सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई कार्यक्रम इस जिले में असफल हो गए हैं इसी तरह अब जल गंगा संवर्धन अभियान भी मंडला जिले में सफल होता दिखाई नहीं दे रहा है इस अभियान अंतर्गत सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है पूरी तरह अभियान को हकीकत के धरातल में उतारने के लिए कोई सही प्रयास नहीं किया जा रहे हैं आज भी इस जिले में जहां देखो वहां कूप, तालाब , जलाशय एवंसभी तरह के जल स्रोतों की साफ सफाई एवं मरम्मत इत्यादि का काम नहीं कराया जा रहा है इस संबंध में जानकारी मिली है कि मंडला जिले की जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम परसवाड़ा में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कोई भी काम नहीं कराई जा रहे हैं यहां पर कुआंतालाब जलाशय इत्यादि सभी जल स्रोतों की साफ सफाई गहरीकरण व मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है यह सिर्फ एक गांव का मामला नहीं है मंडला जिले के ऐसे सभी गांव व नगर हैं जहां पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत खास काम नहीं किया जा रहे हैं जल संरक्षण के काम में तेजी नहीं दिखाई जा रही है जल संरक्षण के काम ज्यादा से ज्यादा इस जिले में नहीं किया जा रहे हैं जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी पनप रही है जन अपेक्षा है सरकार तत्काल ध्यान दें और मंडला जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का सफल क्रियान्वयन करावे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:45