राजस्व वसूली के कार्य में तेजी लाएं – श्री सोमेश मिश्रा
राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 15 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के मूल कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। राजस्व वसूली, अर्थदंड की वसूली, डायवर्सन की वसूली सख्ती से करें। उन्होंने व्हीसी से जुड़े तहसीलवारों से कहा कि अब तक की गई वसूली संतोषजनक नहीं है, इसे गंभीरता से लेते हुए आगामी दो दिनों में वसूली में तेजी लाएं। बड़े बकायादारों को वसूली वारंट जारी करें तथा उनकी तामीली भी करवाएं। इसके अलावा राजस्व अभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, समग्र ई-केवायसी, पीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना, नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, फॉर्म रजिस्ट्री, आरओआर, आधार सीडिंग सहित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, श्री हुनेन्द्र घोरमारे, श्री जेपी यादव, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
