संस्कारधानी के प्रख्यात कलाकारों ने दी अपनी संगीतमय प्रस्तुतियाँ…

7

रेवांचल टाईम्स – हमारी संस्था स्वर परिन्दे एवं महाकौशल शहीद स्मारक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावाधान में एक प्यार का नगमा है कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संस्कारधानी के प्रख्यात कलाकारों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुतियाँ दीं ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान. श्री लखन घनघोरिया जी पूर्व मंत्री विधायक, डॉक्टर पंकज शुक्ला जी वरिष्ठ पत्रकार, श्री अचल सिंह गौर अध्यक्ष जबलपुर क्लब व श्री पंकज दुबे महामंत्री महानगर भाजपा जबलपुर जी रहे । कार्यक्रम में एक प्यार का नगमा है पुष्कल शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, याद आ रहा है -दुर्गेश गर्ग, शाम है धुंआँ धुंआँ -रति राय, ये वक्त न रूक जाये -मनी पिल्लई, रूपाली शर्मा, छूकर मेरे मन को -विवेक भसीन, जाने जाँ ढूँढ़ता – चंद्रशेखर, रति राय, न जा कहीं अब न जा परमजीत सिंह चीनी, ये रेश्मी जुल्फें – हेमंत कोष्टा, चुरालिया है तुमने -आरजव जैन, सुरमई आखियों में – आशीष सोनी, वो शाम कुछ अजीब थी सर्वेश मलहोत्रा जी, बड़े अच्छे लगते हैं- राकेश श्रीवास्तव, तेरे मेरे मिलन की ये रैना राकेश रेखा श्रीवास्तव आदि ने सदाबहार नगमों की प्रस्तुतियाँ दीं ।
कार्यक्रम में संगीत संचालन बबलू मैथयूज, मंच संचालन रंजीत राय ने किया। आभार धीरज शर्मा जी ने किया ।
संगीत गुरू रमेश पुरी गोस्वामी, प्रकाश वेरूलकर जी का सम्मान स्वर परिंदे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया । कार्यक्रम में सुबोध पहरिया, पंकज साह, ध्रुव गुप्ता, अतुल खरे, सोनू लाल, धीरज शर्मा, मनी पिल्लई, स्वीटी भाटिया, पूजा गर्ग, कनिका दूबे, संगीता ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, महेश दत्त राय, मनोहर सोनी, प्रगति रामावत, श्वेता शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, मुकेश यादव, बलराम बर्मन, संजय श्रीवास्तव, डॉ. ब्रजेश पाठक, अनीष चैरसिया, राजीव शर्मा, डॉ. सुभाष तिवारी एवं अन्य प्रतिष्ठितजन उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.