गो वंश तस्करों पर पुलिस ने फिर कशा शिकंजा…

122

दैनिक रेवाचल टाइम्स – सिवनी कार मे भर कर ले जा रहे गौ तस्करो से कुरई पुलिस के द्वारा मुक्त करायी गयी 06 गाय पुलिस अधीक्षक सिवनी राकेश कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को गौवंश तस्करी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बरघाट ललीत गठरे के मार्गदर्शन में गौवंश परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस थाना कुरई के द्वारा कार्यवाही की जा रही है दिनांक 04-5/03/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि जबलपुर सिवनी तरफ से एक कार क्रमांक टी. एस. 07 जे.जी. 7329 पर मवेशी भरकर नागपुर हैदराबाद के तरफ कार जाने वाली है सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे नागपुर तरफ जाने वाले मार्ग थाने के सामने वाहन चेकिगं लगाई गई तभी कार क्रमांक टी.एस.07 जे.जी. 7329 सिवनी तरफ से आते दिखाई दी रोकने पर चालक के द्वारा नही रोका गया। जिसका पीछा करने पर ग्राम खवासा टोल नाका के आगे कार चालक को ओव्हर टेक करके रोका गया जो कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भाग गया कार को चेक करने पर कार के अंदर 06 नग गाय जिनके पैर सिंग रस्सी से बंधी हुई पाई गई जो कार मय मवेशी के जप्त कर गायों को गौशाला में सुरक्षार्थ रखवाया गया अज्ञात कार चालक के विरूद्ध गौवंश की विभिन्न धाराओ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
(1) लक्ष्मण सिंह झारिया थाना प्रभारी कुरई, (2) उप निरी.ओ.पी. धौलपुरी, (3) आर. मनोज मिश्रा, (4) आर महेन्द्र राहंगडाले (5) आर. 626 अविनाश पाण्डे, (6) डायल 100 चालक राहुल चौरागढे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.