विभाग प्रमुख शिकायतों का निराकरण कराएं – कलेक्टर
जिला योजना भवन में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
मंडला 15 फरवरी 2025
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के संबंध में समीक्षा करते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों को गंभीरता से लें तथा इनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। 50 एवं 100 दिवस से अधिक वाले प्रकरणों को प्राथमिकता से लें एवं आवेदकों से बात करते हुए प्रकरणों का निराकरण कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि आगामी एक सप्ताह में विभाग प्रमुख अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करें और विभागीय ग्रेडिंग में सुधार लाएं। जिन विभागों में शिकायतों की संख्या अधिक है उन्हें इस कार्य को मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, श्री हुनेन्द्र घोरमारे, श्री जेपी यादव, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ सहित संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
