सर्प के काटने से मासूम की मौत ग्रामीण अंचलों में छाया अंधेरा, अंधेरे में हो रही घटनाएं, जहरीले जीव जंतुओं का बढ़ा खतरा..

32

 

दैनिक रेवांचल टाईम्स – बरसात के शुरू होते ही जहरीले जीव जंतु अपने बिलों से बाहर निकलकर बाहर खुले वातावरण में विचरण करने लगते हैं तथा बरसात में घरों में भी घुस जाते है और यही जहरीले जंतु खतरा महसूस होने पर मनुष्यो और जानवरों को काट लेते है जिससे उनके विष से जान तक जा सकती हैं ऐसा ही एक घटना बजाग थानांतर्गत ग्राम सारंगपुर के भड़भड़ी टोला में घटित हुई है जहा एक छह साल के मासूम को सोते हुए जहरीले सर्प ने काट लिया और उसकी मृत्यु हो गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुए मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।जिसके बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया। उक्त घटना के बाद ग्राम के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर नाराजगी जताते हुए इस घटना के लिए विभाग को जिम्मेदार ठहराया । और कहा की घटना के समय पूरा परिवार लाइट नहीं होने के कारण रात के अंधेरे में जमीन पर सोया हुआ था उसी वक्त मासूम बच्चे को सर्प ने काट लिया और बच्चे की असमय जान चली गई।लगभग दो माह से ग्राम के आवास टोला में बिजली आपूर्ति बाधित होने की जानकारी भी सामने आई हैं ।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक सारंगपुर आवास टोला के भड़भड़ी टोला में रवि किसन पिता भानसिंह धुर्वे उम्र आठ वर्ष अपने घर में परिवार के साथ जमीन पर सो रहा था तभी सुबह चार बजे के लगभग अचानक बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन उठ गए ।और देखा की स बच्चे को सर्प ने काट लिया है गांव में तत्काल कोई साधन उपलब्ध नही होने के चलते परिजन बच्चे को इलाज के लिए समय पर कही नही ले जा पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी और लगभग दो घंटे के बाद सुबह छह बजे बच्चे ने दम तोड दिया।पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना कर रही हैं इस घटना से लचर विद्युत व्यवस्था के प्रति लोगो की नाराजगी देखी गई। बजाग आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्र है यहां से कुछ दूरी पर बसे आसपास के ग्राम घने वनों से घिरे हुए हैं साम होते आदिवासी अंचलों में घुप्प अंधेरा हो जाता हैं मैदानो और खेतो में जहरीले जीव जंतुओं के अलावा वन्यजीवो का खतरा हर समय बना रहता हैं ऐसे में बिजली का उजाला ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ा सहारा होता हैं परंतु बिजली विभाग की घोर लापरवाही से लोगो को अंधेरे में समय व्यतीत करना पड़ रहा हैं और सर्पदंस जैसी घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा हैं

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.