हिन्दू एकता के संदेश के साथ नगर में निकाली गई विशाल वाहन रैली

रविवार को कुंभ स्थल में विशाल हिन्दू सम्मेलन

9

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला। नगर में हिन्दू सम्मेलन के आयोजन से पूर्व शनिवार को एक भव्य वाहन रैली निकाली गई। हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित इस रैली में हिन्दू समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

वाहन रैली अष्ट विनायक लॉन (डिंडोरी नाका) से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कटरा, बिंझिया, देवदरा, महाराजपुर मार्ग से गुजरती हुई माहिष्मति घाट पहुँची। रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया एवं चारपहिया वाहन शामिल रहे, जिन पर भगवा ध्वज लहराते हुए प्रतिभागी हिन्दू एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का संदेश देते नजर आए।

नेहरू स्मारक के समीप कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके सहित बड़ी संख्या में उपस्थित मातृशक्तियों ने पुष्पवर्षा कर वाहन रैली का स्वागत किया। रैली के समापन पर माहिष्मति घाट में भारत माता एवं माँ नर्मदा की आरती की गई।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक सुधीर कांसकार ने बताया कि यह वाहन रैली रविवार, 18 जनवरी को कुंभ स्थल पर आयोजित होने वाले हिन्दू सम्मेलन को लेकर जनजागरण एवं समाज की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता करने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.