ओलंपियाड परीक्षा के साथ ही राज्य शिक्षा केंद्र का प्रमाण पत्र पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे

6

*दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा संपन्न* *आज द्वितीय दिवस 2020 विद्यार्थियों ने की उत्साहपूर्वक सहभागिता*

दैनिक रेवांचल टाइम्स – जबलपुर| जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र योगेश शर्मा ने बताया कि राज्यशिक्षा केंद्र के निर्देश अनुसार जिले के सभी विकासखंडों के मुख्यालय पर शासकीय स्कूलों के कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय 16 एवं 17 जनवरी 2026 को जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया. जहां ओलंपियाड परीक्षा के प्रथम दिवस कल 16 जनवरी 2026 को 1616 विद्यार्थियों ने सहभागिता की थी वहीं आज 17 जनवरी 2026 को ओलंपियाड परीक्षा के द्वितीय दिवस 2020 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की. यह परीक्षा कक्षा 2- 3, 4-5, एवं 6 से 8 स्तर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई. यह परीक्षा ओएमआर शीट पर आधारित होती है जिससे बच्चों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु सहायता मिलती है.इस ओलंपियाड परीक्षा के पश्चात विद्यार्थियों को भोजन भी कराया गया. सभी सहभागी छात्र-छात्राओं को राज्यशिक्षा केंद्र द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रत्येक बैच की ओलंपियाड परीक्षा के पश्चात उपलब्ध कराया गया. यह ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 -3 के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी, गणित,अंग्रेजी,कक्षा 4-5 के विद्यार्थियों के लिए हिंदी, गणित, अंग्रेजी,पर्यावरण, तथा कक्षा 6 से 8 के लिए सामान्य ज्ञान,हिंदी, संस्कृत,गणित, सामाजिक विज्ञान,अंग्रेजी विषयों पर आधारित है. कल 16 जनवरी 2026 प्रथम दिवस कक्षा 2 एवं 3 के तीनों विषय हिंदी अंग्रेजी तथा गणित की एवं कक्षा 6 से 8 की हिंदी, अंग्रेजी तथा संस्कृत विषय की परीक्षा संपन्न हुई थी. वहीं आज 17 जनवरी 2026 को कक्षा 4-5 के चारों विषय हिंदी, अंग्रेजी, गणित तथा पर्यावरण कक्षा 6 से 8 के गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान विषय की ओलंपियाड परीक्षा संपन्न हुई. पूर्व में शाला स्तर से पंजीकृत छात्र-छात्राओं ने जन शिक्षा केंद्र स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में सहभागिता की.इसके पश्चात जनशिक्षा केंद्र स्तर से चयनित छात्र-छात्रायें ने आज जिला स्तर की ओलंपियाड परीक्षा में सहभागिता की . ओलंपियाड परीक्षा आयोजन का उद्देश्य शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं में चिंतन, तार्किक क्षमता,सामाजिक, वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित कर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है . आज द्वितीय दिवस एपीसी राजेश तिवारी ने विकासखंड नगर शिक्षा केन्द्र एक अंतर्गत शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , नगर शिक्षा केंद्र दो अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारबाग ओलंपियाड परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीआरसी आशीष श्रीवास्तव, डीसी अहिरवार, बीएसी अजय रजक सहित संबंधित विकासखंड की बीआरसी टीम उपस्थित रही.ओलंपियाड परीक्षा के सफल आयोजन के लिये जिला शिक्षा केन्द्र एवं बीआरसी की पूरी टीम सहित सभी परीक्षा केंद्र प्रभारी, एपीसी, बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों, शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.