एडवेंचर का नया केंद्र बनेगा पातालकोट: 24 जनवरी से नेशनल लेवल ट्रेकिंग का आगाज़

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा|सतपुड़ा की रहस्यमयी और खूबसूरत वादियों में बसा पातालकोट अब देश के एडवेंचर मैप पर अपनी चमक बिखेरने को तैयार है। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड, जिला प्रशासन और प्रसिद्ध संस्था ‘इंडिया हाईक्स’ के संयुक्त तत्वावधान में 24 से 27 जनवरी 2026 तक पातालकोट में एक भव्य राष्ट्रीय स्तर के ट्रेकिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।
देशभर के दिग्गज ट्रेकर्स करेंगे पातालकोट को ‘एक्सप्लोर’
इस चार दिवसीय आयोजन में नागपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, गोवा और जयपुर जैसे बड़े शहरों के 15 नामी ट्रेकर्स हिस्सा लेंगे। ये दल पातालकोट की गहराईयों में उतरकर:
दूधी नदी के उद्गम स्थल की खोज करेगा।
प्राचीन और छिपी हुई गुफाओं का भ्रमण करेगा।
चिमटीपुर और राजाखोह जैसी चुनौतीपूर्ण खाइयों और पहाड़ियों पर ट्रेकिंग करेगा।
पर्यटन के साथ जुड़ेंगे रोजगार के अवसर
जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायन और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को इस तरह डिजाइन किया गया है जिससे स्थानीय जनजाति और युवाओं को सीधा लाभ मिले।
”हमारा उद्देश्य केवल पर्यटन को बढ़ावा देना नहीं, बल्कि पातालकोट की विरासत को सुरक्षित रखते हुए स्थानीय लोगों को गाइड और होम-स्टे के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है।”
*प्रमुख आकर्षण और तैयारियां*
लोकल कनेक्ट ट्रेकिंग के दौरान स्थानीय युवा गाइड के रूप में साथ रहेंगे।
होम-स्टे अनुभव तामिया और पातालकोट के होम-स्टे को इस आयोजन से जोड़ा गया है, ताकि पर्यटक स्थानीय संस्कृति और भोजन का लुत्फ उठा सकें।
प्राकृतिक संपदा पातालकोट को प्रदेश में ट्रेकिंग के लिए सबसे उत्कृष्ट स्थल माना जा रहा है।
पातालकोट की यह ‘पाताल’ जैसी गहराई और उसकी अनूठी जैव-विविधता अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेकर्स के बीच इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है, जो छिंदवाड़ा के पर्यटन इतिहास में एक नया अध्याय लिखेगा।