महर्षि विद्या मंदिर में CBSE शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न: नई शिक्षा नीति 2020 पर हुआ मंथन

7

 

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|स्थानीय नागपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार, को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा निर्देशित एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का गरिमामयी आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में छिंदवाड़ा जिले के CBSE संबद्ध सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।

*​गुरु पूजन से हुई कार्यक्रम की शुरुआत*

​कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य स्रोत समन्वयक  अनिल अहिरवार (प्राचार्य, विद्या संस्कार वैली पब्लिक स्कूल, बैतूल), श्रीमती सुनामिका बघेल (प्राचार्या, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सिवनी) एवं केंद्र निर्देशिका सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी (प्राचार्या, महर्षि विद्या मंदिर, छिंदवाड़ा) द्वारा गुरु पूजन के साथ किया गया।

*​NEP 2020: तार्किक और रचनात्मक शिक्षा पर जोर*

​कार्यशाला के मुख्य सत्र में प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के उद्देश्यों और उसकी कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि​”आज की शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में केवल किताबी ज्ञान भरना नहीं, बल्कि उन्हें तार्किक, रचनात्मक सोच और जीवन कौशलों  से लैस करना है।”

*​नवाचार और कौशल विकास पर चर्चा*

​स्रोत समन्वय अनिल अहिरवार और श्रीमती सुनामिका बघेल ने शिक्षकों को अध्यापन के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया। उन्होंने शिक्षण कार्य को सुरुचिपूर्ण बनाने के लिए

​नवाचार प्रयोग शिक्षण में नए आइडियाज का समावेश।

​तार्किक कौशल बच्चों की सोचने की क्षमता को बढ़ाना।

​परिवेश आधारित शिक्षा पाठ्येत्तर सहगामी क्रियाकलापों को स्थानीय परिवेश से जोड़ना।

​विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों के सीखने के स्तर में निरंतर सुधार के लिए शिक्षकों को अपनी शिक्षण शैली में लचीलापन और नवीनता लानी होगी।

​आभार प्रदर्शन

​कार्यक्रम के समापन पर केंद्र निर्देशिका सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी ने दोनों मुख्य वक्ताओं का मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया और सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.