मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग की ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया-श्रीमती संपतिया उइके

16

**मध्यम परिवार को राहत देने वाला केंद्र सरकार का ऐतिहासिक बजट **

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला:– नरेंद्र मोदी सरकार के 2025-26 के बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कैबिनेट मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। युवा अन्नदाता और नारी युवा, किसान, महिला, देश के गरीबों पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किए गए हैं।

श्रीमती उइके ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में मध्यम वर्ग की सराहनीय ऊर्जा और क्षमता पर विश्वास किया है। उनके योगदान को मान्यता देते हुए, सरकार ने समय-समय पर उनके कर के बोझ को कम किया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत 12 लाख रुपये तक की आय अर्थात पूंजीगत लाभ जैसी विशेष दर आय को छोड़कर प्रति माह 1 लाख रुपये की औसत आय पर कोई आयकर नहीं देना होगा।
आगे उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था में 12 लाख की आय वाले करदाता को कर में 80,000 रुपये का लाभ मिलेगा। 16 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 50,000 का लाभ मिलेगा। वही 18 लाख की आय वाले व्यक्ति को कर में 70,000 का लाभ मिलेगा। 20 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को कर में 90,000 रुपये का लाभ मिलेगा। वही 25 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को 1,10,000 रुपये का लाभ मिलेगा।

मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि सरकार ‘प्रधानमंत्री धन-धन्य कृषि योजना’ शुरू करेगी। इस योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता, मध्यम फसल सघनता और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिले शामिल होंगे। इससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी।
तुअर, उड़द और मसूर जैसे कृषि उत्पाद पर विशेष ध्यान देते हुए दलहनों में आत्मनिर्भरता मिशन शुरू करेगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने बजट में अल्प रोजगार की समस्या का समाधान, लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों का ऋण बढाकर 5 से 10 करोड़ करने का प्रावधान, देश के 50 शीर्ष पर्यटन स्थलों का रोजगार आधारित विकास, संसोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री शुरू करना, गम्भीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के लिए 36 जीवन रक्षक दवाईयो को सीमा शुल्क से पूर्ण छूट, वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज दरों में छूट, आईईटी एवं आईआईएससी में तकनीकी अनुसंधान के लिए दस हजार फेलोशिप प्रदान करना आदि अनेक जनहितैषी योजनाओं को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के प्रति भी केंद्र सरकार संजीदा है इस मिशन को 2028 तक देश में बढ़ाया गया है।

हर वर्गों को लाभ देने वाला मूलभूत सुविधाओ को मजबूत करने वाला बजट:– प्रफुल्ल मिश्रा
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार का यह ऐतिहासिक बजट है, जिसमे शिक्षा, स्वस्थ, कृषि, उद्योगिक, पर्यटन सहित आदि अनेक क्षेत्रो में लाभ देने का प्रयास किया है वही मोदी सरकार ने बजट में निर्धन, वंचित एवं मध्यम परिवारों सहित सभी वर्गों को इसका समुचित लाभ देने सराहीनय प्रयास किया है इस बजट से देश का चंहु और विकास होगा।

प्रेसवार्ता में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, जिला महामंत्री नीरज मरकाम और सीए धीरज अग्रवाल सहित पत्रकार गण मौजूद रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

23:32