सड़क से दो गज दूर लगाए दुकानें,टैंकर से की जाए पेयजल व्यवस्था,,
मड़ई के आयोजन को लेकर बजाग थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,
दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – मुख्यालय में गुरुवार से लगभग एक सफ्ताह दिवस तक मड़ई मेले का आयोजन किया जाना है इसी को दृष्टिगत रखते हुए मड़ई में लोगों की सुविधा के मद्देनजर थाना बजाग में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें ग्राम पंचायत रैयत के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक सहित व्यापारीगण शामिल हुए।आयोजित बैठक में तहसीलदार भरत सिंह बट्टे,थानाप्रभारी अमृत सिंह तिग्गा,जप उपाध्यक्ष राधेश्याम कुशराम की उपस्थिति में मड़ई के शांति पूर्वक आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।मड़ई के आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई ।सभी व्यापारियों को मुख्यमार्ग में सड़क किनारे दो गज दूर से दुकान लगाने की सलाह दी गई।हाथ ठेले वालों दुकानदारों से बीच सड़क पर दुकान नहीं लगाने को कहा गया। स्थानीय ग्रामपंचायत से मड़ई क्षेत्र में जगह जगह अलग अलग स्थानों पर टैंकर के माध्यम से शुद्धपेयजल की व्यवस्था कराने को कहा गया।हाइवे पर भारी वाहनों को भीड़ वाले स्थान से दूर पहले ही दोनों ओर रोका जाएगा जिन्हें बारी बारी से एक तरफ के वाहन के संचालन के बाद दूसरी तरफ के वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी।कुंभ मेले प्रयाग राज की तरफ जाने वाले यात्रियों वाले वाहनों को मुख्यमार्ग से सरलता से निकालने में पुलिस द्वारा मदद की जाएगी ।मड़ई में शामिल होने वाले व्यापारियों एवं ग्रामीण जनों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। बैठक में ग्राम पंचायत रैयत के सरपंच शंकर धुर्वे,उपसरपंच मुरारी लाल साहू,सचिव सुखराम उईके,द्वारका ठाकुर, मोहन दास सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक व्यापारी और पुलिस अमला मौजूद रहा।
