चोथिया बारात ले जा रहा तूफान वाहन तीन बार पलटा, छह घायल

103

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी बजाग – मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन ओवरलोड वाहन सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं अमूनन देखा गया है की ग्रामीण इलाकों में शादी विवाह के सीजन में गांवो के लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक बारात बैगेरह ले जाने के लिए कमर्शियल चारपहिया वाहन पिकअप ओर अन्य गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं जिनमे छमता से ज्यादा सवारियों को बैठाया जाता हैं और यही वाहन बाद में किन्ही कारणों से हादसे का शिकार हो जाते है बीते माह में ऐसे कई सड़क हादसे हुए हैं जिनमे कई लोगो को अपनी जान तक गवानी पड़ी है बावजूद इसके सवारियों को गंतव्य तक पहुंचने वाले वाहन और उनके मालिक व हादसों से सबक नही ले रहे है वही यातायात सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार वाहनों का चेकिंग अभियान चला रही हैं और वाहन मालिकों व चालको को इस संबंध में समझाईस भी दी जाती हैं परंतु फिर भी लापरवाही के चलते दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है सड़क हादसे का एक ऐसा ही ताजा मामला बजाग थाना अंतर्गत ग्राम अंगई में देखने को मिला जहा।शुक्रवार को गांव से ही चौथीया बारात ले जा रहा एक तूफान वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया।और उसमे सवार छह महिला पुरुष घायल हो गए ।सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बजाग लाया गया।जहा उनका उपचार किया जा रहा हैं बताया जा रहा हैं की वाहन में एक दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वाहन अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे पुलिया से नीचे गिरकर तीन बार पलटा।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोपाल सिंह पिता बुद्धू सिंह उम्र चालीस वर्ष निवासी अंगई ने ग्राम के पूर्व सरपंच तितरू मरावी के साथ आकर थाने में मौखिक रिपोर्ट लिखाई की शुक्रवार को दोपहर दो बजे के करीब गांव के ही सोमनाथ नेताम के घर लड़की की चौथीया बारात में तूफान वाहन क्रमांक cg 04 ta 1104 से ग्राम अंगई से दूबसरा जा रहे थे कार में गांव के बहुत से लोग सवार थे।जैसे ही कार अंगई के पास पुलिया में पहुंची कार का चालक सुफलदास पनिका ने लापरवाही पूर्वक चलाकर पलटा दिया ।घटना में गोपाल दास,मीरा बाई मरावी,राजकुमार मरावी,रवि कुमार कुशराम,इतवारी मरकाम,मंशा राम शिवचरण मरावी व अन्य लोगो को चोटे आई है पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर वाहन के विरुद्ध भा द वि की धारा 279,337, के तहत अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.