जल गंगा संवर्धन अभियान संचालित जिले में किए जा रहे जल संरक्षण के कार्य

47

दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी …जल-गंगा-संवर्धन-अभियान के तहत प्रदेश में जल स्त्रोतों तथ नदी, तालाबों, कुआं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतो के जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिये विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर 5 जून से 16 जून तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री बद्री प्रसाद चौहान एवं विकासखंड समन्वयक डॉ, नीलेश्वरी वैश्य के मार्गदर्शन में प्रस्फुटन ग्राम गुरैया में नवांकुर संस्था स्वामी विवेकानंद नवयुवक मंडल शहपुरा ग्राम पंचायत सरपंच ,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं गांव की महिलाओं एवं पुरुषों के साथ सामूहिक श्रमदान कर सार्वजनिक तालाब को जहरीली झाड़ियां से मुक्त करते हुए साफ सफाई किया गया। इस कार्य में सरपंच श्री अनूप कुशराम संस्था के अध्यक्ष श्री रामलाल रजक, मेंटर श्री गोपाल रैदास, मेट श्री संजय झरिया, समिति अध्यक्ष श्री देव सिंह मरावी, मेंबर श्रीमती भगवती बाई, मेंबर श्रीमती उमाबाई एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
इसी क्रम में ग्राम पडरिया माल में भी जल संरक्षण एवं साफ सफाई की गई। जिसमें उपस्थित गांव के नागरिकों का सहयोग रहा।
जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत ग्राम बछरगांव में मरजादी नदी में स्वच्छता कार्य किया गया। जिसमें विकासखण्ड समन्वयक श्रीमती अंजू दुबे जन अभियान परिषद, श्री नवल कुलस्ते विकासखण्ड समन्वयक समग्र स्वच्छता, श्री राम खिलावन कुशराम सचिव, श्रीमती कमलवती मरावी सरपंच, श्री अमन श्रीवास्तव प्रदान संस्था, नवांकुर संस्था से भानसिंह, मेंटर्स मनीषा द्विवेदी, छात्र छात्राओं और ग्राम वासियों ने सहयोग प्रदान किया।
उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावित होने वाले नदियाँ और उनमें मिलने वाली सहायक नदियॉ एवं जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण किया जा रहा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.