बी सी संचालक आजीविका परियोजना की बैंक सखी ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन

43

 

दैनिक रेवाचंल टाइम्स मंडला विकास खंड मुख्यालय मोहगांव में कार्यरत बीसी संचालक मधू साहू के साथ हुई लूट की घटना के बाद झेत्र के सभी बीसी संचालक सहित- अन्य लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है- इस घटना से आहत अजीविका परियोजना की बीसी सखी मधु साहू के साथ हुई चोरी की घटना की तत्काल कार्यवाही एवं पंचायत स्तर पर बीसी सखियो के सुरक्षा प्रदान करने के संबंध में- थाना प्रभारी मोहगांव को आवेदन सौंपा आजीविका मिशन- द्वारा-1जीपी-1 बीसी कार्यक्रम के अंतर्गत मोहगाव ब्लॉक के-38 पंचायतों में बीसी का कार्य पंचायत स्तर में किया जा रहा है- जिसमें पंचायत स्तर पर समूह की दीदी एवं ग्राम वासियों बैंकिंग सुविधा लेन देन- की राशि जमा एवं निकासी का कार्य किया जा रहा है- जिसमें बीसी सखी द्वारा नगद राशि लेकर पंचायत स्तर में सेवाये दी जाती है- बीसी सखी मधु साहू के साथ 11/06/2024 को सेन्द्रल बैंक मोहगांव से बैंग सहित-2- लाख-50- हजार नगद रूपये नगद एवं अन्य दस्तावेज को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कि गई जो कि विकासखण्ड स्तर पर बहुत शर्मनाक घटना घटित हुई है, जो कि आज दिनांक तक चोरो को पकडा नही गया है- ऐसी घटना जो कि ब्लॉक मुख्यालय में घटित हो रही है जबकि सभी बीसी को पंचायत स्तर पर लेनदेन का कार्य करने में असुरक्षित महसूस कर- रहे हैं- उक्त घटना का जल्दी से जल्दी निराकरण कर चोर को पकडने , एवं सुरक्षा हेतु समुचित व्यवस्था का प्रावधान करे ताकि लोग दूर दराज के ग्रामीण जनो को समुचित सेवा दे सके

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.