शास. रानी अवंती बाई कन्या उच्च. माध्य. विद्या. में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम की उपस्थित मे संपन्न हुआ कार्यक्रम

29

रेवांचल टाइम्स – मण्डला म.प्र.राज्य शासन की अभिनव पहल पूरे म.प्र. में आरंभ की गई पहल है, शासकीय विद्यालयों में नामांकन बढाना, तथा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का उदय अर्थात अन्तयोदय। इसी कार्यक्रम में जिले के सबसे प्राचीन शिक्षा के लिए समर्पित विद्यालय शासकीय रानी अवंती बाई कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डला में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. संजय कुशराम ने अपनी उपस्थित से विद्यालय परिवार को गौरवांवित किया। कार्यक्रम का आगाज विद्या, बुद्धि, संगीत की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का आहवान किया गया, तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जयलक्ष्मी सोनी ने कार्यक्रम की उपयोगिता प्रकाश डाला। एस.एम.डी.सी की सक्रिय सदस्य पूर्व पार्षद विभिन्न संगठनों से जुडी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव ने छात्राओं का स्वागत करते हुए प्रतिदिन स्कूल आने की नसीहत दी। मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए डॉ. संजय कुशराम ने छात्राओं से कहा यदि आपको आगे बढना है तों गुलामी की मानसिकता से ऊपर उठना होगा तथा भारत का भविष्य बहुत उज्जवल है यहां इन्फ्रास्ट्रक्चर औद्योगीकरण चिकित्सा, शिक्षा अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों में रोजगार की अपार संभावनाएं है। भारत में विश्वस्तरीय काम बहुत तेजी से हो रहे है। रेल्वे का विस्तारीकरण से लेकर हवाई अड्डों तक विस्तार स्पेस रिसर्च तक में काम की अनंत संभावनाएं है। जरूरत है बस आपके दृढ निश्चय की। शिक्षा ही ऐसा माध्यम है जिससे दुनिया का बदला जा सकता है, साथ ही उन्होनें ने छात्राओं को सायबर क्राइम एवं आधुनिक तकनीक में मोबाईल का उपयोग बहुत सजग होकर करने की सीख दी। कार्यक्रम सचालन एवं संयोजन स्नेहल जोशी का आभार प्रदर्शन श्रीमती नीलम शर्मा ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.