कलेक्टर सोमेश मिश्रा मंडला द्वारा किया गया जिला स्तरीय संसाधन कक्ष का उद्घाटन

102

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित संसाधन कक्ष का निर्माण जनपद शिक्षा केंद्र मंडला के एक कक्ष में किया गया है जहां दिव्यांग बच्चों की समावेशित शिक्षा के उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला शिक्षा केंद्र और साइट सेवर लेपरा सोसायटी के द्वारा किया गया है संसाधन कक्ष का निर्माण विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय सभी प्रकार के दिव्यांग बच्चों को शैक्षिक विकास करिकुलम एक्टिविटी आदि गतिविधियां करवाए जाएंगे इन बच्चों को स्पीच थेरेपी, फिजियोथैरेपी ब्रेल लिपि और साइन लैंग्वेज के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना लिखना सिखाते हुए शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास किया जाएगा इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कुमट द्वारा उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए रिबन काटा गया एवं कार्यक्रम में सहभागिता की, कलेक्टर द्वारा दृष्टिबाधित बच्चो को गिफ्ट प्रदान किया गया ,और दिब्यांग बच्चो का सम्मान किया गया एवं उद्बोधन में कहा गया कि जिले के सभी विकास खंडों में संसाधन केंद्र संचालित रहे और इनका लाभ सभी बच्चों को मिलना चाहिए इसका प्रचार प्रसार भी होना चाहिए सभी कोतकनीकी शिक्षा प्राप्त होता रहे सभी mrcको निर्देशित करते हुए कहा की इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समावेशी शिक्षा को आग्रंडी बनाएं और ऐसे दिव्यांग बच्चों को सामान बच्चों के साथ-साथ रखते हुए खेलकूद की गतिविधियां भी कराए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास होता रहे उक्त कार्यक्रम में डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा, के के उपाध्याय सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा, सुनीता वर्वे में प्राचार्य डाइट, राजेश जायसवाल प्राध्यापक डाइट, अनादि वर्मा ब बीआरसी मंडला, सागर पटेल बीएससी उदय कांत स्वास्थ्य बीएससी ,संतोष झरिया बीएससी, प्रशांत वैद्य mrc और संदीप सोनी mrc सहित लेप्रा सोसाइटी समिति के डीपीसी निलेश बारस्कर और उसकी उनकी टीम के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.